मुरादाबाद: यूपी के संभल जनपद के मुस्लिम इलाके में बंद मिले मंदिर के बाद पूरे प्रदेश में जगह-जगह हिंदू धार्मिक स्थल मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब मुरादाबाद में गौरी शंकर का मंदिर मिला है. ये मंदिर 1980 में हुए दंगों के बाद से बंद पड़ा था. प्रशासन ने अब 44 साल बाद इसे खुलवाया है. मंदिर की खोदाई में भगवान गणेश, शंकर और नंदी महाराज की मूर्ति मिली हैं. मंदिर में 1954 का एक नक्शा भी मिला है.
सम्भल जनपद में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद जनपद की तहसील चंदौसी में खुदाई के दौरान बावड़ी मिलने की चर्चाओं के बाद अब मुरादाबाद जनपद में भी थाना नागफानी के झब्बू के नाले के पास बंद पड़े गौरी शंकर मंदिर के दरवाजे का ताला खुलवा कर उसकी खोदाई कराई गई. खोदाई में भगवान गणेश, शंकर और नंदी महाराज की मूर्ति मिली. मूर्तियां मलबे में दबी हुई थीं.
बता दें कि मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी सेवा राम ने जिलाधिकारी अनुज कुमार से मिलकर मंदिर के दरवाजे खुलवाकर खोदाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर का ताला खुलवाया गया. मंदिर 1980 के दंगों के बाद से बंद पड़ा था. मंदिर मलबे से पट गया था. खोदाई में गौरी शंकर परिवार की खंडित मूर्ति व शिवलिंग मिला. मंदिर की साफ सफाई करवाई जा रही है. मंदिर की दीवारों पर भी हनुमान की मूर्ति बनी हुई हैं. नंदी भी बैठे दिखाई दे रहे हैं.