मुरादाबाद: Moradabad Polling Updates: यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है. 20,56,514 मतदाता अपने मत का प्रयोग करके भाजपा, सपा और बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद कर देंगे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, दोपहर बाद समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार रुचि वीरा की पुलिस से झड़प हुई है. रुचि वीरा ने थाना प्रभारी गलशहीद पर बुजुर्ग महिला मतदाताओं को धक्का देने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर थाना गलशहीद इलाके के बनातुल कुरैश गल्स इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र काफी देर तक हंगामा होता रहा. आला अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.
सपा प्रत्याशी रुचि वीरा हर पोलिंग बूथ पर जाकर मुआयना कर रही थी. इसी बीच अंसार इंटर कॉलेज के पास उनकी कार जाम में फंस गयी. मौके पर मौजूद एसएसपी ने उनसे बीच मे जब कार खड़ी करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारी कार के आगे एक कार थी. जिसकी वजह से हम अपनी कार को आगे नहीं ले सकते थे. इस पर एसएसपी हेमराज मीणा और रुचि वीरा के बीच नोकझोंक हो गयी. रुचि वीरा ने कहा कि हम कहा रुक रहे हैं, आप हमको जाने दो. इस बीच एसपी सिटी भी आ गए. जब एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कुछ कहा तो रुचि वीरा ने कहा कि ठीक है, हमको गिरफ्तार कर लो. एसपी सिटी ने कहा कि हम आपको बैठा सकते हैं लेकिन फिलहाल आप यहां से जाओ. वहां से आगे निकलने के बाद एक बार फिर से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गयी. इस बार रुचि वीरा का आरोप था कि थाना गलशहीद इलाके के बनातुल कुरैश गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पुलिस द्वारा उनके सामने एक बुजुर्ग दम्पत्ति को धक्के देकर बाहर निकाला है. रुचि वीरा ने पुलिस को चेताते हुए कहा कि आप लोग निष्पक्ष चुनाव क्यों नही होने दे रहे हैं. क्यों चुनाव में भेदभाव कर रहे है. कुछ देर बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर वह वहां से चली गयी.
721 मतदान केंद्र और 1728 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 206 अति सम्मेलन सील और 336 मतदान स्थल संवेदनशील हैं. 16 जोन और 135 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमें पैरामिलिट्री की 20 कंपनी दो प्लाटून पीएसी कंपनी के अलावा सिविल पुलिस के जवान और होमगार्ड भी तैनात हैं.
864 भूतों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जोन में जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है. मुरादाबाद में पांच विधानसभा में कांठ विधानसभा में 3,91,128, बढ़ापुर में 3,59,915, ठाकुरद्वारा में 3,77,323, मुरादाबाद ग्रामीण में 3,91,371 और मुरादाबाद नगर में 5,36,777 मतदाता हैं. मुरादाबाद में मुख्य मुकाबला भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह और सपा की रुचि वीरा के बीच माना जा रहा है.
इस बीच जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आरएन इंटर कॉलेज में मतदान किया. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हैं. नगर निगम द्वारा शहर के सभी बूथों पर अच्छी व्यवस्था की गई है. हर विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगी. दिव्यांगों के लिए भी अलग से बूथ बनाए गए हैं.
पीएम मोदी के विकास कार्यों के साथ भाजपा जनता के बीच :मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री के चेहरे और उनके 10 साल के कामों को लेकर जनता के बीच में है. हमारी सरकार ने जो पिछले 10 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सड़क को लेकर जो काम किए हैं उनके आधार पर देश की जनता प्रधानमंत्री को निश्चित रूप से आशीर्वाद देगी.
सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने लगाया मतदान में गड़बड़ी का आरोप:मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि समुदाय विशेष को वोटिंग पर्ची बांटने में लापरवाही की गई. उन्हें परेशान किया गया.
कौन-कौन प्रत्याशी:बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि सपा से रुचि वीरा, बसपा से इरफान सैफी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.