उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक MDA टीम से बोले- नियम का हवाला देकर मेरा मुंह मत खुलवाओ, रामलीला वाले जमीन नहीं उठा ले जाएंगे

रामलीला मंचन के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से नहीं ली गई थी एनओसी. दुकानें हटाने पहुंचे थे एमडीए के अधिकारी.

एमडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते भाजपा विधायक.
एमडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते भाजपा विधायक. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2024, 5:02 PM IST

मुरादाबाद :भाजपा विधायक रितेश गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विधायक रामलीला के मंचन को लेकर मुरादाबाद विकास प्रधिकरण (MDA) के अधिकारियों को क्लास ले रहे हैं. दरअसल एमडीए की टीम जिला प्रशासन से बिना परमिशन प्राधिकरण की जमीन पर रामलीला कराने और दुकानें हटाने के लिए पहुंची थी. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक मौके पर पहुंचे गए और एमडीए के जेई और एई की जमकर क्लास लगा दी.




मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सोनकपुर में कुछ जमीन खाली पड़ी है. अगले कुछ समय में वहां पर प्लाॅटिंग की योजना है. सोनकपुर क्षेत्र में रहने वाले लोग पिछले 14 वर्षों से इसी जमीन पर पंडाल लगाकर रामलीला का मंचन करते चले आ रहे हैं. हर बार रामलीला कराने के लिए प्रशासन और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से परमिशन भी ली जाती है. इस बार रामलीला मंचन के लिए प्रशासन से परमिशन तो ले ली गई, लेकिन प्राधिकरण से एनओसी नहीं ली. बीते मंगलवार को रावण दहन होना था. दोपहर के समय प्राधिकरण के वीसी शैलेश उधर से गुजरे तो जेई और एई को सब कुछ हटाने का आदेश दिया. इसके बाद प्राधिकरण की बुलडोजर टीम मौके पर पहुंच गई.

एमडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते भाजपा विधायक. (Video Credit : ETV Bharat)

बताया गया कि इसकी जानकारी होने पर भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने वीसी से बात की तो रामलीला का आखिरी दिन होने के चलते मान गए, लेकिन एमडीए की टीम नहीं हटी. इस पर विधायक खुद मौके पर पहुंच गए और जेई और एई की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि मैं यहां बैठा हूं देखता हूं कौन कार्यक्रम रोकेगा. इसके बाद प्राधिकरण की सचिव अंजू लता पहुंचीं. उन्होंने हर बार की तरह परमीशन ने लेने की बात कही. इस पर रितेश गुप्ता ने कहा कि मुझे नियम मत समझाओ, प्रधिकरण कितना नियम से काम कर रहा है मेर मुंह न खुलवाओ. अगर नियम से काम करोगे तो खुद प्राधिकरण काम नहीं कर पाएगा. अगर आप भाजपा का वोट बढ़ा नहीं सकतीं तो घटाओ भी नहीं.





यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने ACMO के भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम से की

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: मंत्री जितिन प्रसाद की बैठक में नगर विधायक और BJP नेता में तू-तू मैं-मैं! जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details