मुरादाबाद :भाजपा विधायक रितेश गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विधायक रामलीला के मंचन को लेकर मुरादाबाद विकास प्रधिकरण (MDA) के अधिकारियों को क्लास ले रहे हैं. दरअसल एमडीए की टीम जिला प्रशासन से बिना परमिशन प्राधिकरण की जमीन पर रामलीला कराने और दुकानें हटाने के लिए पहुंची थी. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक मौके पर पहुंचे गए और एमडीए के जेई और एई की जमकर क्लास लगा दी.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सोनकपुर में कुछ जमीन खाली पड़ी है. अगले कुछ समय में वहां पर प्लाॅटिंग की योजना है. सोनकपुर क्षेत्र में रहने वाले लोग पिछले 14 वर्षों से इसी जमीन पर पंडाल लगाकर रामलीला का मंचन करते चले आ रहे हैं. हर बार रामलीला कराने के लिए प्रशासन और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से परमिशन भी ली जाती है. इस बार रामलीला मंचन के लिए प्रशासन से परमिशन तो ले ली गई, लेकिन प्राधिकरण से एनओसी नहीं ली. बीते मंगलवार को रावण दहन होना था. दोपहर के समय प्राधिकरण के वीसी शैलेश उधर से गुजरे तो जेई और एई को सब कुछ हटाने का आदेश दिया. इसके बाद प्राधिकरण की बुलडोजर टीम मौके पर पहुंच गई.