बिलासपुर :सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी के ग्राम लगरा में हुई हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी को पुलिस ने रतनपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पुराने विवाद के कारण हत्या की है.
पुराने रंजिश में की थी हत्या : मोपका पुलिस के मुताबिक 10 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए 19 अगस्त की दोपहर 1 बजे लगरा गांव की रहने वाले छतलाल केवट को तीन भाईयों ने फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला था. हत्या के बाद से दो भाई हेमंत और धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं एक भाई जितेंद्र केवट फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसे रतनपुर महामाया मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया.