राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अक्टूबर की शुरुआत में चढ़ा मौसम का पारा, बारिश का दौर थमते ही गर्मी के तीखे तेवर - Rajasthan Weather Update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. राजधानी जयपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया. सोमवार को जयपुर में दिन के तापमान में 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वही रात के तापमान में भी 3.02 डिग्री का उछाल आया. मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर की पहली तारीख को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा.

साइक्लोनिक सिस्टम के साथ विदा होगा मानसून
साइक्लोनिक सिस्टम के साथ विदा होगा मानसून (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 1:42 PM IST

जयपुर. सोमवार रात को जयपुर के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही रात को राजधानी में 27 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलौदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि अजमेर में 35.5, कोटा में 35.4, चित्तौड़गढ़ में 35.6, सीकर में 35.5, बाड़मेर में 38 डिग्री, बीकानेर में 37.6, चूरू में 38.4, गंगानगर में 37.4 और फतेहपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार के मौसम की बात करें, तो पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.

साइक्लोनिक सिस्टम के साथ विदा होगा मानसून : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ जगह पर हल्की बारिश की संभावना है. अगले तीन से चार दिन में पूरे राजस्थान से मानसून की औपचारिक विदाई हो जाएगी. फिलहाल गुजरात, राजस्थान और पाकिस्तान सीमा पर एक विपरीत साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है. इसके असर से प्रदेश में धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ेगा और एक-दो दिन में राज्य के बाकी हिस्सों से भी मानसून की विदाई होने की संभावना है.

बारिश का दौर थमते ही गर्मी के तीखे तेवर (फाइल फोटो)

पढ़ें: आज 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, रविवार के बाद बदल जाएगा मौसम - Rajasthan Weather Update

4 महीने में 56 फ़ीसदी ज्यादा बारिश : राजस्थान में इस सीजन में मानसून करीब 4 महीने तक प्रभावित रहा. इस दौरान राजस्थान में 56 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मानसून के असरदार रहने के बाद अब अक्टूबर के पहले सप्ताह के अंत तक इसकी प्रदेश से औपचारिक रूप से विदाई होने जा रही है. 2 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है और उदयपुर, कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी हिस्सों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की संभावना है. इसके दो दिन बाद 5-6 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details