मानसून से पहले हीट वेव का कहर, 31 मई और 1 जून को दिन रात चलेगी गर्म हवाएं, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी - MONSOON UPDATE - MONSOON UPDATE
MONSOON UPDATE छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में गर्मी की तपिश और हीट वेव कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच रायपुर मौसम विभाग ने फिर एक बार 31 मई और 1 जून को दिन और रात हीट वेव चलने का आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. HEAT WAVE ALERT IN CHHATTISGARH
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ती ही जी रही है. अधिकतम तापमान इतनी बढ़ गई है कि गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब जा पहुंचा. रायपुर मौसम विभाग ने फिर एक बार 31 मई और 1 जून को दिन और रात हीट वेव चलने को लेकर आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की अपील मौसम विभाग ने की है.
हीट वेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट : राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से तेज गर्मी महसूस की जा रही है. रायपुर मौसम विभाग ने 28 से 30 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान रात में भी हीट वेव (गर्म हवाएं) चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. दो दिनों के अंदर प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है.
इन जिलों में दिन-रात हीट वेव चलने का अलर्ट :इस साल 25 मई से नौतपा का कहर भी शुरू हो गया है, जो अगले महीने 2 जून तक चलेगा. जिसके बाद पंचक शुरु होगा, जिसके पांच दिनों में भी भारी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
ऑरेंज अलर्ट -31 मई को प्रदेश के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ति, राजनादगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग और बेमेतरा जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव जैसी स्थिति दिन और रात में रहने की संभावना है.
येलो अलर्ट -31 मई को प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, धमतरी, बालोद, और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी सहित कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना है.
येलो अलर्ट - 1 जूनको प्रदेश के सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनादगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना.
रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. हीट वेव और गर्मी की तपिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है. कि दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले. इसके साथ ही गर्मी और लू से बचने के लिए पानी और तरल पेय सेवन अधिक से अधिक करें. खासतौर पर दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे के बीच धूम में निकलने से बचें. तेज गर्मी और लू से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने और शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें.