जयपुर. राखी के त्योहार से पहले लगातार भारी बारिश से परेशान भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के लोगों को राहत मिलने के आसार है. आज से 22 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना है. भारी और अति भारी बारिश की गतिविधियों में नए साइक्लोनिक सिस्टम के कारण कमी दर्ज होगी. हालांकि कुछ जिलों में इस बीच हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. आज से आसमान खुलने और धूप खिलने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश जारी है. अगस्त के आखिरी सप्ताह में फिर भारी और अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
यह रहा हाल ए बारिश :राजधानी में लगातार बरस रहा मानसून शुक्रवार को थोड़ा सुस्त पड़ गया. बीते 24 घंटे में 54.9 मिलीमीटर बारिश हुई. गुरुवार रात 52.2 और शुक्रवार को 2.3 मिमी बारिश दर्ज हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में 220 मिमी दर्ज की गई, वहीं बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी, भीलवाड़ा में 101, बूंदी में 106, केशवरायपाटन में 82 मिमी, जयपुर में 54.9 और सीकर में 50 मिलीमीटर बारिश हुई. राजधानी जयपुर में इस मानसून के दौरान अब तक 73% ज्यादा बारिश हो चुकी है. सामान्य रूप से 1 जून से 17 अगस्त तक जयपुर में 402.5 बारिश होती है. जबकि इस बार 696.33 मिमी बारिश हो चुकी है. जो औसत से 73% ज्यादा है. जयपुर कलेक्ट्रेट पर 1061, एयरपोर्ट पर 913.2 और सांगानेर घंटे में 802 मिमी पानी बरस चुका है.