छत्तीसगढ़ में मानसून की इस दिन इंट्री, प्री मानसून से मौसम हो रहा सुहाना - monsoon update
Monsoon Update Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून जल्द आने वाला है. इस समय छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में प्री मानसून की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. CHHATTISGARH WEATHER REPORT
रायपुर:छत्तीसगढ़ में जून के दूसरे हफ्ते तक मानसून आ जाएगा. मौसम विभाग ने 12 से 15 जून के बीच प्रदेश में मानसून की इंट्री की भविष्यवाणी की है. छत्तीसगढ़ में मानसून सबसे पहले बस्तर पहुंचता है उसके बाद प्रदेश के दूसरे इलाकों में प्रवेश करता है. इस समय छत्तीसगढ़ में प्री मानसून चल रहा है. लगभग हर जिले में बारिश और आंधी तूफान देखने को मिल रहा है. जिससे एक तरफ तापमान में कमी आई है तो दूसरी तरफ मौसम भी सुहाना हो गया है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के मौसम में गुरुवार से तब्दीली देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में फिर से 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है.
इस सिस्मट में बदल रहा मौसम: रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से रायलसीमा और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तक फैली हुई है. इस सिस्टम के प्रभाव से साउथ छत्तीसगढ़ यानी बस्तर में आने वाले 4 दिनों तक एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी तूफान की संभावना है.
बारिश से आंधी की चेतावनी:मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन आगे बढ़ते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन शनिवार को प्रदेश के जिलों में फिर एक बार दो से चार डिग्री तक अधिकतम तापमान बढ़ने के आसार हैं. शनिवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शुक्रवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान अंबिकापुर में 35 डिग्री और जगदलपुर का तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
अंबिकापुर में दर्ज किया गया रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री