हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम का हाल: जानें कब तक सताएगी गर्मी? तापमान अभी भी 40 पार - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बारिश की फुहारों के बाद से फिर से गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

Himachal weather Forecast
हिमाचल में मौसम का हाल (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 1:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश ने राहत पहुंचाने का काम किया है. जिससे प्रदेश में तापमान में भी कमी दर्ज की गई थी और हीटवेव की समस्या से भी लोगों को राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर हिमाचल में गर्मी का सितम लोगों को परेशान करने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब आगामी दिनों के लिए मौसम साफ रहने वाला है. जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग शिमला ने आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश को लेकर संभावना जताई है. जबकि मध्यवर्ती और निचले मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा आगामी 5 दिनों तक मौसम विभाग ने प्रदेश में ड्राई ड्रे की संभावना जताई है. ऐसे में प्रदेश में फिर से लोगों को हीट वेव और भीषण गर्मी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा.

इस दिन आएगा मानसून

देश में 1 जून से मानसून एंटर कर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मानसून 20 जून से 25 जून के बीच एंट्री लेगा. 20 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक देगा, जबकि बाकी बचे हुए भागों में मानसून 25 जून तक पहुंचेगा. प्रदेश में भयंकर गर्मी के बाद अब लोगों को मानसून का इंतजार है.

सामान्य से कम रही बारिश

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने 4 जून से 7 तक बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई थी. 4 और 5 जून को विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. बावजूद इसके प्रदेश में बारिश काफी कम हुई है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश सामान्य से भी कम दर्ज की गई. जिससे अब लोगों को मानसून की बारिश का इंतजार है, ताकि लोगों को हीटवेव और गर्मी से राहत मिल सके.

ऊना रहा सबसे गर्म

हिमाचल प्रदेश में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ऊना सबसे गर्म रहा. वहीं, शिमला में 27.8, सोलन में 34.0, नाहन में 36.1, बिलासपुर में 38.2, हमीरपुर में 36.8, धर्मशाला में 30.9, डलहौजी में 21.7, चंबा में 29.0, केलांग में 14.9, मनाली में 23.2, सुंदरनगर में 35.8, कुल्लू में 32.5, कल्पा में 24.7, कांगड़ा में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:मैदानी राज्यों में गर्मी का सितम, पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, शिमला-मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थल पैक

ये भी पढ़ें: अब शिंकुला दर्रे पर बनेगी टनल, मनाली से लेह आसानी से पहुंचेगी सेना की गाड़ियां, कम होगा 100 KM का सफर

ये भी पढे़ं: पिछली बरसात में पौंग डैम के पानी ने मचाई थी भारी तबाही, जानें इस साल कितना तैयार है प्रशासन

ये भी पढे़ं: गर्मियों की धूप में ऐसे करें अपनी स्किन की केयर, बीपी के मरीजों के लिए होता है ये बड़ा खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details