छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सुकमा से हुई मानसून की एंट्री, बस्तर में झमाझम बारिश का दौर, अगले चार-पांच दिनों तक पूरे प्रदेश में होगी वर्षा - Monsoon Entry in Chhattisgarh - MONSOON ENTRY IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही सबसे पहले सुकमा जिले में बारिश की शुरुआत हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी.

Monsoon Entry in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में हुई मानसून की एंट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:42 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में शनिवार को मानसून की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में प्रदेशवासियों को अब उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. 8 जून शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री बस्तर संभाग के सुकमा जिले से हो चुकी है. आने वाले चार-पांच दिनों में मानसून बस्तर सहित रायपुर पहुंचने वाला है. अब लोगों को गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत भी मिलेगी.

6 दिन पहले हुई मानसून की एंट्री: मौसम विभाग की मानें तो इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा हरनाई निजामाबाद, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर है. वैसे तो छत्तीसगढ़ में मानसून एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून थी. ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मानसून 6 दिन पहले आ गया.

सुकमा जिले में शुरू हुई बारिश (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून है, लेकिन इस बार 8 जून शनिवार के दिन दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हो गई है. आने वाले चार-पांच दिनों में मानसून के बस्तर सहित रायपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. अब धीरे-धीरे मानसून पहुंचने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी.-गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

शुक्रवार को प्रदेश का तापमान:

  • सबसे अधिक तापमान डोंगरगढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
  • रायपुर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बड़ी खुशखबरी, एक दो दिन में मानसून की छत्तीसगढ़ एंट्री, अभी यहां हो रही रिमझिम बरसात - MONSOON UPDATE CHHATTISGARH
बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में होगी मस्ती के फुहारों की एंट्री, भीगेगा रायपुर और अंबिकापुर - chhattisgarh monsoon update
छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार खत्म, अगले 5 दिनों तक यहां लगेगी बारिश की झड़ी - MONSOON IN CHHATTISGARH

ABOUT THE AUTHOR

...view details