रांची: इस वर्ष मानसून ने समय से पहले केरल पहुंचकर देशवासियों के साथ-साथ झारखंड वासियों को जो खुशियां दी थी, धीरे धीरे वह उत्साह और खुशी राज्यवासियों के चेहरे से गायब होती जा रही है. हर बीते दिन मौसम केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक एक तिथि बताकर राज्य में मानसून के प्रवेश की बात कहते हैं. राज्यवासियों खासकर अन्नदाता किसानों को इससे उम्मीद ही जगती है, लेकिन मानसून है कि दार्जिलिंग, सिक्किम के पास आकर ऐसा ठहर गया है कि आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा.
इन दिनों झारखंड के ऊपर दिख रहे बादल मानसूनी नहीं- अभिषेक आनंद
राज्य में संथाल के रास्ते मानसून के प्रवेश की नई संभावित तिथि 22 जून या उसके बाद का बताते हुए रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि असम के पास बने सर्कुलेशन नीचे की ओर आ रहा है. इसके प्रभाव से झारखंड के कई इलाकों में आसमान में बादल दिखाई दिया है और कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा भी हुई है, लेकिन यह प्रॉपर रूप से मानसूनी बारिश नहीं है.
IMD की ओर से जारी मानसून के सेटेलाइट पिक्चर अपडेट से पता चलता है कि 31 मई से 19 जून तक मानसून झारखंड के एकदम नजदीक उत्तर पूर्वी सीमा पर रुक सा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि 22 जून या उसके बाद ही झारखंड में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा झारखंड के ऊपर दिखाई दे रहे ये बादल "मानसूनी" नहीं हैं.
डाल्टनगंज में अधिकतम 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान