बड़ी खुशखबरी, एक दो दिन में मानसून की छत्तीसगढ़ एंट्री, अभी यहां हो रही रिमझिम बरसात - MONSOON UPDATE CHHATTISGARH - MONSOON UPDATE CHHATTISGARH
MONSOON UPDATE, MONSOON UPDATE CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगले 1 से 2 दिन में मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच रहा है. इस समय दक्षिण पश्चिम मानसून आंध्र और तेलंगाना बॉर्डर पर पहुंच गया है. तेलंगाना से सीधे बस्तर में मानसून की एंट्री होगी. CHHATTISGARH WEATHER FORECAST RAIN IN CG
रायपुर: एक-दो दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो सकती है. मानसून की एंट्री बस्तर में पहले होगी उसके बाद रायपुर फिर अंबिकापुर में मानसून पहुंचेगा. दक्षिण पश्चिम मानसून आंध्र और तेलंगाना तक पहुंच गया. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश की रिमझिम फुहारें बरसने लगेंगी. जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ में मानसून की सामान्य तिथि 13 जून है. लेकिन इस बात की संभावना नजर आ रही है कि इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून कुछ पहले आ सकता है.मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि "एक पूर्व पश्चिम ट्रर्फ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री आंध्र के विजयनगरम और तेलंगाना के वारंगल में हो चुकी है. ऐसे में एक-दो दिनों में मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो सकती है."
छत्तीसगढ़ में आज कहां होगी बारिश:शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है.
छत्तीसगढ़ का तापमान :प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में अभी भी गर्मी पूरी तरह से कम नहीं हुई है. 3 जून से 7 जून तक पंचक होने की वजह से गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. हीटवेव और गर्मी की तपिश से राहत जरूर मिली है. गुरुवार को दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जगदलपुर में तापमान 33 डिग्री रहा. अगले 2 से 3 दिनों में बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना है. जिससे तापमान में और गिरावट होगी.
रायपुर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया