रतलाम/भोपाल. पश्चिमी मध्य प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. सोमवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के साथ ही पश्चिमी मध्यप्रदेश में मॉनसून की आमद दर्ज की गई. उज्जैन, धार, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर जिले में जोरदार बारिश हुई. पश्चिमी मध्य प्रदेश में मॉनसून की पहली बारिश के साथ ही किसानों ने खरीफ की फसलों की बुवाई भी शुरू कर दी है.
उमस और गर्मी से मिली राहत
सोमवार को रतलाम में हुई मॉनसून की पहली बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव हो गया और सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, लोगों को इस बारिश भीषण गर्मी और बेचैन कर देने वाली बारिश ने बड़ी राहत दी. मध्य प्रदेश में सोमवार-मंगलवार तक मॉनसून करीब 36 से ज्यादा जिलों तक पहुंच चुका था. इसके बाद पश्चिम मध्य प्रदेश के रतलाम सहित कई जिलों में मॉनसून की जोरदार बारिश हुई.
एमपी के 60 फीसदी हिस्से में पहुंचा मॉनसून
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अबतक लगभग 40 जिलों में मॉनसून पहुंच चुका है. इस लिहाज से दक्षिण पश्चिम मॉनसून 65 प्रतिशत मध्यप्रदेश को कवर कर चुका है और जुलाई की शुरुआत में ये पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय हो जाएगा. कई जिलों में प्री-मॉनसून की बारिश में ही किसानों द्वारा बुवाई का कार्य शुरू हो गया था, वहीं अब मॉनसून की फुहार के साथ बुवाई का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सकेगा.
आज इंदौर-उज्जैन में होगी बारिश
मालवा क्षेत्र में मॉनसून का इंतजार खत्म हो गया है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है.