छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हैवी रेन अलर्ट, उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दो जगह गरज चमक के साथ भारी बारिश - Monsoon Activity In Chhattisgarh - MONSOON ACTIVITY IN CHHATTISGARH

Heavy Rain In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 7 जुलाई के बाद से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. Chhattisgarh Monsoon

MONSOON ACTIVITY IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 9:07 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में मानसून एक्टिव हो गया है. पूरे प्रदेश में मानसून 23 जून से एक्टिव हो चुका है. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई. शुक्रवार और शनिवार को मानसून की गतिविधि कम रहेगी. लेकिन उसके बाद लगातार बारिश होगी.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया "पूरे प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. उसके बाद 7 जुलाई से फिर एक बार मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी और अच्छी बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का भी अलर्ट है."

2 सिस्टम एक्टिव:एक ट्रफ उत्तर पूर्व राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. इसके साथ ही उत्तर पूर्व राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के मध्य बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर:गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रायपुर में 31.3 डिग्री तापमान रहा. सबसे कम तापमान गौरेला पेंड्रा मरवाही में 22.8 और दुर्ग में 23 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री
पुटू की सब्जी ने 12 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, फूड प्वाइजनिंग के कारण तीन की हालत गंभीर, स्ट्रेचर में हुआ इलाज - Food poisoning
ग्राउंड फ्लोर पर है घर तो इन चोरी से घुसने वाले सांपों से रहिए सावधान, काटने पर बचेगी ऐसे जान - How to protect from snakes
छत्तीसगढ़ का मौसम हुआ मस्त, आज कई इलाकों में मध्यम बारिश, 6 जुलाई के बाद भारी बारिश का अलर्ट - MONSOON COVERS ENTIRE CHHATTISGARH

ABOUT THE AUTHOR

...view details