छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मॉनसून की ग्रैंड एंट्री, रायपुर में जोरदार झमाझम, उत्तरी छत्तीसगढ़ में फुहारों से झूमा - Monsoon active in Chhattisgarh - MONSOON ACTIVE IN CHHATTISGARH

Monsoon active in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है. शुक्रवार शाम ने उत्तरी क्षेत्र में बने दबाव के कारण कई जगहों पर हल्की बारिश हुई.वहीं शनिवार सुबह से ही रायपुरवासी बारिश का आनंद ले रहे हैं.मौसम विभाग की माने तो 30 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश अपना जलवा बिखेर देगा.

Monsoon active in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मॉनसून की ग्रैंड एंट्री (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 4:57 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून 8 जून को सुकमा के रास्ते एंट्री हुई थी. 23 जून को पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया था. जिसके बाद से प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई है. मौसम विभाग की माने तो 30 जून तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में मानसून की एक्टिविटी जारी होने की संभावना है. रायपुर में शुक्रवार को बादल छाए रहे और उमस बनी रही. शनिवार की सुबह से रायपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.




प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "उत्तरी ओड़िसा तट के पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है, जो दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही एक ट्रफ़ उत्तर पूर्व राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड ओड़िसा होते हुए उत्तरी ओड़िसा तट के उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक लो प्रेशर बना हुआ है.

''सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है."- जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान निम्नानुसार रहा.

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.
प्री मॉनसून की फुहारों से मस्त हुआ मौसम, आसमान पर पहुंचा तापमान आया नीचे - showers of pre monsoon
बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में होगी मस्ती के फुहारों की एंट्री, भीगेगा रायपुर और अंबिकापुर - chhattisgarh monsoon update
जशपुर के बगिया में विष्णु देव साय बने सीएम से किसान, पुरखों की जमीन पर बोए धान के बीज - CM Sai sowed seeds in field

ABOUT THE AUTHOR

...view details