भोपाल।इस साल मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है. बीते दो माह से बादल उमड़-घुमड़कर बरस रहे हैं. पिछले सप्ताह कुछ जिलों को छोड़ दें तो ऐसा लग रहा था कि मानसून अपने सारे करतब दिखा चुका है लेकिन इस सप्ताह फिर से मौसम ने करवट ली और ऐसा लग रहा है कि एक और नए मानसून ने प्रदेश में एंट्री कर ली है. मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश के 7 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. देवास, हरदा, सीहोर, खंडवा, इंदौर, छिंदवाड़ा के साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और रायसेन जिले में तेज बारिश की संभावना है.
सितंबर माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिन तक झमाझम का दौर चलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस माह यानी भादौं (सितंबर) में भी अगस्त जैसी बारिश की उम्मीद है. मध्यप्रदेश के वातावरण में नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण बारिश का मजबूत सिस्टम बन रहा है. इसीलिए सोमवार को भोपाल के साथ ही बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना है.
ये खबरें भी पढ़ें... |