बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उड़ाये चार लाख रुपये, पुलिस कर रही जांच - Money stolen from bike

नवादा जिले के रजौली प्रखण्ड परिसर में बाइक की डिक्की को तोड़कर चार लाख रुपये गायब करने की घटना सामने आयी है. पीड़ित युवक ने डायल 112 और एसडीपीओ को कॉल कर घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

घटनास्थल पर जुटी भीड़.
घटनास्थल पर जुटी भीड़.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 10:14 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली प्रखण्ड परिसर में लगी बाइक की डिक्की को तोड़कर बदमाश चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. चोरी की घटना के बाद पीड़ित युवक ने डायल 112 और एसडीपीओ को कॉल कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एसआई अखलेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन की.

घटनास्थल पर जुटी भीड़.

क्या है मामलाः पीड़ित हरदिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र चन्दन कुमार ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर में पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख 49 हजार 500 रुपये की निकासी कर वापस घर आ रहा था. निकाले गए रुपयों में 4 लाख रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में और शेष लगभग 1 लाख 49 हजार रुपये को पैकेट में रखकर घर जा रहा था. इसी बीच प्रखण्ड कार्यालय में कुछ काम से रुकना पड़ा. बाइक को कार्यालय परिसर के अंदर लगाकर कार्यलय गए. थोड़े देर बाद जब युवक बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की खुली थी. उसमें रखे पैसे गायब थे.

थाने में दिया आवेदन.
थाने में दिया आवेदन:पीड़ित युवक ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है. साथ ही थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी गए रुपये को वापस दिलाने एवं चोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई. पीड़ित ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी से पंजाब नेशनल बैंक एवं प्रखण्ड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की भी विनती की गई है.

"मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये चोरी होने की घटना को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- अजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime: अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए 1.92 लाख कैश, रो-रोकर सुनाई आपबीती

इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime: नवादा के दो शख्स की गया में पीट-पीटकर हत्या, बेटी के लिए गये थे लड़का देखने

ABOUT THE AUTHOR

...view details