नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली प्रखण्ड परिसर में लगी बाइक की डिक्की को तोड़कर बदमाश चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. चोरी की घटना के बाद पीड़ित युवक ने डायल 112 और एसडीपीओ को कॉल कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एसआई अखलेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन की.
क्या है मामलाः पीड़ित हरदिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र चन्दन कुमार ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर में पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख 49 हजार 500 रुपये की निकासी कर वापस घर आ रहा था. निकाले गए रुपयों में 4 लाख रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में और शेष लगभग 1 लाख 49 हजार रुपये को पैकेट में रखकर घर जा रहा था. इसी बीच प्रखण्ड कार्यालय में कुछ काम से रुकना पड़ा. बाइक को कार्यालय परिसर के अंदर लगाकर कार्यलय गए. थोड़े देर बाद जब युवक बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की खुली थी. उसमें रखे पैसे गायब थे.