छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला गार्ड से छेड़खानी पड़ी भारी, चार आरोपी को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस - DURG BHILAI NEWS

दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला सुरक्षाकर्मी से छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जुलूस निकाला है.

Molestation of female guard in Durg
महिला गार्ड से छेड़खानी के आरोपियों का जुलूस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2025, 7:19 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 7:43 AM IST

दुर्ग : भिलाई शहर में अराजकतत्वों का आतंक कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है. भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में शनिवार रात को महिला गार्ड से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बदमाशों को पकड़ा है. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला है.

महिला से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार : भिलाई के ग्रीन वैली कॉलोनी में शराब के नशे में चार बाहरी लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ की, उससे धक्का-मुक्की की. इसकी शिकायत मिलने पर स्मृति नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों आपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस (ETV Bharat)

इस केस में सौम्यदीप सिंह निवासी जुनवानी, अनंत शर्मा निवासी नयापारा दुर्ग, तेजपाल सिंह निवासी जुनवानी और लखबीर सिंह निवासी चौहान ग्रीन वैली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है : गुरविंदर सिंह संधू, प्रभारी, स्मृति नगर चौकी

बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस : पुलिस ने जेल भेजने से पहले चौहान ग्रीन वैली से चारों बदमाशों का जुलूस निकाला, ताकि लोगों के मन से ऐसे लड़कों के प्रति डर न रहे. इस दौरान लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इन बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई ट्विनसिटी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. भिलाई के ग्रीन वैली कॉलोनी में एक सप्ताह पहले ही एक युवक ने कार से टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया था. इस घटना में एक गार्ड की मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को देर रात चार लड़कों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ की है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर, कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल
Last Updated : Feb 3, 2025, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details