मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बरसात में सीलन से सावधान, दीवारों में फैले करंट को इस छोटे से उपाय से करें दूर - Moisture Spread Current In Walls

बरसात में सीलन एक बड़ी समस्या है और उससे भी ज्यादा खतरनाक है इस सीलन से दीवार पर करंट आना. दीवार में इस करंट का अहसास अचानक ही होता है. ऐसे हादसों से बचने के लिए बरसात के पहले ऐसी कई सावधानी जरूरी हैं. जानिए कुछ आसान सी टिप्स जिससे सीलन आने पर भी करंट नहीं फैलेगा.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 7:36 PM IST

Moisture Spread Current In Walls
बरसात में सीलन में आने वाले करंट से सावधान (ETV Bharat)

Easy Tips To Avoid Current : बरसात का मौसम कई समस्याएं लेकर भी आता है. इनमें एक सबसे बड़ी समस्या सीलन की होती है और लगातार होने वाली बारिश की वजह से घरों की दीवारों पर नमी आ जाती है. यह नमी करंट के लिए सुचालक का काम करती है और कई बार करंट पूरी दीवार में फैल जाता है. जब तक कोई उसे छूता नहीं है तब तक पता नहीं लगता और जैसे ही कोई उसे छूता है तो गंभीर हादसे हो जाते हैं.

आपके घर में भी है क्या सीलन

यदि आपके घर में भी सीलन है तो आप सतर्क हो जाइए और जिस दीवार में सीलन की ज्यादा समस्या आ रही है. वहां की बिजली के सभी पॉइंट्स को चेक कर लें और कहीं से भी करंट के लीकेज होने की संभावना हो तो उसे जगह को बरसात के पहले ही दुरुस्त करा लें.

करंट को दूर करने ये करें उपाय

करंट का सर्किट जब तक पूरा नहीं होता तब तक करंट का एहसास नहीं होता. इसलिए जिस जगह सीलन और करंट की संभावना हो वहां फर्श पर कुछ ऐसा डाल दें जिससे उस जगह पर खड़ा हुआ आदमी सीधे जमीन के संपर्क में ना आ सके. ऐसी स्थिति में करंट के संपर्क में आने के बाद भी झटका नहीं लगेगा और इस बात का पहले ही अनुमान लग जाएगा कि दीवार में करंट चल रहा है. ऐसी स्थिति में फर्श पर प्लास्टिक से बनी हुई कोई चटाई या लकड़ी से बनी हुई कोई चीज बिछाई जा सकती है. करंट से बचने का सबसे आसान और सटीक उपाय सूखी स्लीपर चप्पल होती है. यदि आप सूखी स्लीपर चप्पल पहनते हैं तो करंट की संभावना बहुत हद तक घट जाती है. इसलिए बरसात के मौसम में लोगों को घर के भीतर भी सूखी स्लीपर चप्पल का इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

मानसून में मक्खियां लगी हैं भिनभनाने, सिरके, दूध और काली मिर्च का करें उपाय, नहीं आएंगी नजर

घर से बरसाती कीड़े-मकोड़े भगाएं, किचन में रखा यह मसाला आजमाएं

अर्थिंग प्वाइंट जरूर करें चेक

बारिश के पहले घर में अर्थिंग के प्वाइंट जरूर चेक कर लें यदि अर्थिंग सही तरीके से काम करती है तो करंट फैल नहीं पाता. यदि आपके घर का अर्थिंग प्वाइंट सही ढंग से काम नहीं कर रहा है तो बिजली सप्लाई से भी अर्थिंग ली जा सकती है. बरसात के पहले यदि बिजली के मामले में थोड़ी सी सतर्कता बरत ली जाए तो हादसे होने की संभावना बहुत हद तक घट सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details