उज्जैन :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुर्गा अष्टमी के अवसर पर उज्जैन के जयसिंहपुरा में देवी पंडाल पर पहुंचे. यहां उन्होंने मातारानी की विधिवत पूजा अर्चना और आरती करते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण की मंगल कामना की. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, '' इसी प्रकार दशहरे पर्व पर भी आनंद बरसे. सभी त्यौहारों पर मां अंबे का आशीर्वाद बना रहे.''
विभिन्न पंडालों में पहुंचे, गरबा महोत्सव में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में विभिन्न देवी पंडालों में दर्शन करने पहुंचे और गरबा महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल हुए. मुख्यमंत्री अलख उज्जयनी डालडा मैदान, आस्था युवा मंच ऋषिनगर, नवरंग डांडिया कालीदास अकादमी, सिंधी गुजराती महोत्सव दशहरा मैदान आदि के गरबा महोत्सव कार्यक्रमों में शामिल हुए. यहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां अंबे की विधिवत पूजा-अर्चना की.
मां शक्ति सभी की मनोकामना पूर्ण करे : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, '' मां अंबे की आराधना का यह पावन पर्व नवरात्रि सभी के जीवन में खुशहाली और वैभव लाए. मां शक्ति सभी की मनोकामनाएं पूरी करें. भारतवर्ष में त्योहारों की परंपरा अद्भुत है. सभी त्योहार एक निश्चित मंगल तिथियों पर आयोजित होते हैं, यह इनकी विशेषता हैं. इसलिए एक दूसरे को मंगल कामनाएं दी जाती हैं.''