मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी को मिला 78000 करोड़ का निवेश, विदेश दौरे से झोली भरकर सौगात लाए मोहन यादव - MP GET 780000 CRORE INVESTMENT

मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश यात्रा से झोली भरकर सौगात लेकर आए हैं. मध्य प्रदेश को यूके-जर्मनी से 78 हजार करोड़ का निवेश मिला है.

MP GET 780000 CRORE INVESTMENT
विदेश दौर से झोली भरकर सौगात लाए मोहन यादव (CM Mohan Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 6:29 AM IST

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को जर्मनी और यूके के दौरे से लौट आए हैं. राजा भोज विमानतल पर अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से सीएम सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता संबोधित कर अपने विदेश दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "मध्य प्रदेश को यूके से 60 हजार करोड़ और जर्मनी से 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं."

इन सेक्टर में निवेश की संभावना

सीएम मोहन ने बताया कि "यूके से 60 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव मिला है. इसमें ऑटोमोबाइल, माइनिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य, शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयों के प्रस्ताव शामिल हैं. वहीं जर्मनी से करीब 18 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. इनमें तकनीकी अनुसंधान, नवकरणीय ऊर्जा, औद्योगिक विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और फार्मा के क्षेत्र में निवेश की संभावना है."

आईटी सेक्टर में 1100 करोड़ रुपये का निवेश

सीएम ने बताया कि "जर्मनी से फार्मा सेक्टर में 3 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. सागर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में जिस कंपनी ने निवेश का प्रस्ताव दिया था. उसके लिए आचारपुरा में हमने जमीन भी आवंटित कर दी है. अब कंपनी ने 100 करोड़ रुपए और निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. हिंडोरामा ग्रुप के प्रतिनिधियों ने मेटल और माइनिंग क्षेत्र में निवेश की संभावना जताई है. सेमी कंडक्टर के लिए एसआरएम और एमआरएम कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है.

इसके साथ ही पोलैंड की कंपनी ने दूध से चीज बनाने के कारखाने लगाने के लिए 100 करोड़ निवेश की संभावना जताई है. सौर उर्जा के क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये और आईटी सेक्टर में 1100 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है. वहीं रियल स्टेट में काम करने वाली किंग कांग ने भी मध्य प्रदेश में रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट में निवेश करने की बात कही है."

ऑटोमोबाइल सेक्टर में पर्याप्त संभावनाएं

सीएम ने कहा कि हाल में ही पीथमपुर में ऑटो टेस्टिंग ट्रैक का शुभारंभ किया गया है. इससे मंडीदीप और पीथमपुर में ऑटो मोबाइल सेक्टर में पर्याप्त संभावना है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जर्मनी के लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं. वहां एक डब्ल्यूएनजी ग्रुप है. इसके संस्थापक आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हुए हैं. उन्होंने 1300 एकड़ में यूनिवर्सिटी बनाई है. जहां शिक्षा के साथ शोध को महत्व दिया जाता है. इसमें 30 हजार बच्चे अध्यनरत हैं. इन्होंने ऐसा टेस्टिंग ट्रैक बनाया है, जो एक कमरे के अंदर 380 डिग्री में है. यहां गाड़ी वहीं खड़ी रहती है और 200 की स्पीड से दौड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details