मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में संविधान की लड़ाई! मोहन यादव ग्वालियर में देंगे कांग्रेस की महू रैली का जवाब - MOHAN YADAV VISIT GWALIOR

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं. वह जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित भाजपा के संविधान गौरव अभियान में शामिल होंगे.

Mohan Yadav visit gwalior
ग्वालियर दौरे पर सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 6:37 AM IST

ग्वालियर:मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं. सीएम कांग्रेस की महू में आयोजित होने जा रही संविधान बचाओ यात्रा के जवाब में बीजेपी के संविधान गौरव अभियान में शिरकत करेंगे.

जीवाजी विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुचेंगे. यहां से जीवाजी विश्वविद्यालय रवाना होंगे. सीएम का काफिला सुबह 11:30 बजे जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचेगा. जहां अटल सभागार में आयोजित बीजेपी के संविधान गौरव अभियान में सीएम मोहन यादव शामिल होंगे.

संविधान और संविधान निर्माता पर होगी चर्चा
इस कार्यक्रम में जहां एक ओर संविधान को लेकर चर्चा होगी, जिसमे संविधान को लेकर फैली गलतफहमियां और संविधान का निर्माण करने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, समाज के लिए अच्छा काम करने और अपनी भूमिका निभाने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे सीएम
सीएम मोहन यादव इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेसी मिल मजदूरों की देनदारी को लेकर उठाये जा रहे सरकार की और से कदम को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे. इसके बाद वे एयरपोर्ट से ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

27 जनवरी को महू में राहुल गांधी की जनसभा
गौरतलब है कि, 27 जनवरी को कांग्रेस मध्यप्रदेश के महू में 'संविधान बचाओ जनसभा' और 'जय बापू जय भीम यात्रा' करने जा रही है. जिसमे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होने बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details