उज्जैन।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेशवासियों के साथ ही उज्जैन के लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री छठ पर्व के कार्यक्रम में 8 नवंबर को सुबह वर्चुअली शामिल होंगे. विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विक्रम सरोवर में छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सूर्य देवता की उपासना एवं पूजा-अर्चना की जाती है. मिथिलांचल विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को छठ पर्व पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.
सीएम ने छठ पर्व में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने छठ पर्व में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर कहा"छठ पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है. ये कठिन व्रत माना जाता है. महिलाएं भूखी-प्यासी व्रत रहकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है." मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी छठी मइया से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश में खुशहाली बनी रहे. हर व्यक्ति के जीवन में खुशियों की बहारें आएं. भारत देश त्यौहारों का देश है. हर त्यौहार के पीछे एक संस्कृति और संदेश होता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |