श्योपुर (एएनआई)।मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 2023 के लिए तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभांश के रूप में 115 करोड़ रुपये का बोनस वितरित करेंगे. इसके अलावा सीएम यादव विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. श्योपुर वन मंडल सहित ग्वालियर और शिवपुरी वन मंडलों के 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के कुल 52,305 तेंदू पत्ता संग्राहक इस पहल से लाभान्वित होंगे. वन मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि जो अंतिम श्रेणी के लोग हैं, तेंदूपत्ता के हमारे जो भी संग्राहक हैं, उनको आज बोनस वितरण है. सभी को बुलाकर बोनस वितरण किया जायेगा. आगे भी सुविधाओं के लिए काम किए जाएंगे.
सभी समितियों में 12 हजार से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहक
श्योपुर जिले में जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित श्योपुर के अंतर्गत 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं. इनमें श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पातरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, बीरपुर, विजयपुर और गसवानी शामिल हैं. इन समितियों से कुल 12,849 तेंदूपत्ता संग्राहक जुड़े हुए हैं. बता दें कि पिछले साल तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22,490 मानक बोरा था. 2023 में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3,000 रुपये प्रति बोरा निर्धारित की गई थी, लेकिन 2024 के लिए सीएम यादव ने दर बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |