मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक प्रदेश अध्यक्ष के गांव क्यों जा रहे मोहन यादव? मुरैना-श्योपुर में मोहन यादव-वीडी शर्मा की जोड़ी - MOHAN YADAV MORENA VISIT

चंबल के मुरैना-श्योपुर को मिल सकती हैं कई सौगातें, विधानसभा अध्यक्ष व कई मंत्री होंगे साथ

MOHAN YADAV MORENA VISIT
मुरैना-श्योपुर दौरे पर मोहन यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 6:27 AM IST

मुरैना :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर श्योपुर और मुरैना आ रहे हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के वीरपुर पहुंचेंगे. यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वे मुरैना पहुंचेंगे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ और सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे.

ऐसा है मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 अक्टूबर को चम्बल संभाग के मुरैना व श्योपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 9 अक्टूबर को सुबह 10:55 पर भोपाल से प्रस्थान कर 11ः40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से मुख्यमंत्री 11ः45 पर हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः15 बजे श्योपुर जिले के वीरपुर पहुंचेंगे. वीरपुर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन व शासकीय भवनों का लोकार्पण-भूमिपूजन करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2ः40 पर वीरपुर से मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष के गांव पहुंचेंगे सीएम

सीएम वीरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3ः10 पर मुरैना पहुंचेंगे. वे यहां मुरैना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुरजनपुर पहुंचेंगे. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वे ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, परिवहन व शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह, कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Read more -

हो गया DA का इंतजाम, मोहन सरकार पांच हजार का कर्ज ले कर्मचारियों की दीवाली करेगी रोशन

मोहन यादव की आरती उतारेंगे शंकराचार्य, क्या दूर हो जाएंगे सारे गिले-शिकवे

कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर में आएंगे, जिसे लेकर कलेक्टर अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सभी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details