शिवपुरी:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत आखिरकार रंग लाई. जिले में 45 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने MOU पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर साझा की है. बता दें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में विकास कार्यों को लेकर एक्टिव हैं.
शिवपुरी में बनेगा एयरपोर्ट
लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 45 करोड़ की राशि विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के तहत स्वीकृत कराये थे, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें पुनः केंद्रीय उड्यन मंत्री न बनाते हुए संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास का मंत्री बनाया गया. तभी से लोगों के मन में शिवपुरी में एयरपोर्ट बनने को लेकर संसय पैदा हो रहा था, लेकिन आज केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी में बहुत जल्द एयरपोर्ट बनने की खुशी दे दी.
सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि "aगुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जारी विकास की श्रृंखला के बीच आज संसदीय क्षेत्र के मेरे परिवारजनों के लिए एक और शुभ समाचार आया है. शिवपुरी में बनने वाले हवाईअड्डे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MOU पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद अब शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, इससे सिर्फ शिवपुरी नहीं बल्कि समूचे संसदीय क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा.'