भोपाल :मध्यप्रदेश कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर 'हिसाब दो जवाब दो' आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन के बाद कांग्रेस गांव स्तर तक सरकार की नीतियां के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोहन सरकार से एक साल का हिसाब मांगा है. बता दें कि 13 दिसंबर को बीजेपी सरकार को एक साल हो जाएगा.
जीतू पटवारी बोले- भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, कर्ज और वादाखिलाफी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया"देश में किसी भी सरकार ने पिछले 11 महीने में इतना कर्ज नहीं लिया, जितना मध्यप्रदेश सरकार ले चुकी है. प्रदेश सरकार 11 माह में 30 बार कर्ज ले चुकी है. हर माह औसतन 3 हजार से 5 हजार करोड़ का कर्ज लिया गया. पिछले 11 माह में सरकार 40,536 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. घंटे के हिसाब से देखें तो 120 करोड़ रुपए का कर्ज हर घंटे लिया जा रहा है."पटवारी ने कहा कि पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में बेटियों से दुष्कर्म के आंकड़े शर्मनाक हैं. एक साल के अंदर यही सब देखा जनता ने. माफिया राज को सरकार पर हावी होते देखा. ड्रग्स माफिया उद्योग पनपते देखा. करप्शन की लूट के लिए बीजेपी नेताओं के बीच जूतमपैजार करते हुए भी देखा.