ETV Bharat / state

IAS की कार में 4 घंटे छिपकर बैठा रहा खतरनाक सांप, एसडीआरएफ टीम के छूटे पसीने - SNAKE HIDE IN IAS CAR BHOPAL

मध्य प्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन की पार्किंग में खड़ी कार में सांप घुस गया. यह कार आईएएस रघुराज एमआर की थी.

SNAKE HIDE IN IAS CAR BHOPAL
वल्लभ भवन की पार्किंग में खड़ी कार में घुसा सांप (Getty image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

भोपाल: राजधानी के मंत्रालय परिसर में बुधवार को एक सांप के कारण हड़कंप मच गया. दरअसल यह सांप आईएएस और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में घुसा था, जो करीब 4 घंटे तक कार के अंदर ही बैठा रहा. हालांकि सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

वल्लभ भवन की पार्किंग में खड़ी थी कार

बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुलाई थी. इसमें शामिल होने के लिए विभाग के सचिव रघुराज एमआर मंत्रालय पहुंचे थे. जहां उनकी कार वल्लभ भवन की बिल्डिंग नंबर 2 की पार्किंग में खड़ी की गई थी. इसमें सांप घुसने की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय के सुरक्षाकर्मियों ने एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया जा सका.

snake in IAS Raghuraj MR Car
आईएएस रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप (ETV Bharat)

दूसरी कार से गए रघुराज एमआर

दरअसल आईएएस की कार मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ी थी. इस दौरान एक जहरीला सांप कार की बोनट में घुस गया. करीब 4 घंटे तक सांप कार के अंदर ही बैठा रहा. दोपहर में रघुराज एमआर को लंच के लिए जाना था, लेकिन कार में सांप होने के कारण उन्होंने दूसरी कार मंगाई और उससे निकल गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला.

मंत्रालय में कार में सांप घुसने की पहली घटना

बता दें कि मंत्रालय के आसपास जंगल और घनी झाड़ियां हैं. जिसके कारण यहां आसपास सांप समेत अन्य जीवों का आना जाना लगा रहता है. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मंत्रालय में खड़ी किसी की कार में सांप घुसा है. इस घटना के बाद मंत्रालय के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. कर्मचारी संगठनों ने मंत्रालय परिसर की पर्याप्त साफ-सफाई कराने की मांग की है.

भोपाल: राजधानी के मंत्रालय परिसर में बुधवार को एक सांप के कारण हड़कंप मच गया. दरअसल यह सांप आईएएस और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में घुसा था, जो करीब 4 घंटे तक कार के अंदर ही बैठा रहा. हालांकि सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

वल्लभ भवन की पार्किंग में खड़ी थी कार

बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुलाई थी. इसमें शामिल होने के लिए विभाग के सचिव रघुराज एमआर मंत्रालय पहुंचे थे. जहां उनकी कार वल्लभ भवन की बिल्डिंग नंबर 2 की पार्किंग में खड़ी की गई थी. इसमें सांप घुसने की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय के सुरक्षाकर्मियों ने एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया जा सका.

snake in IAS Raghuraj MR Car
आईएएस रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप (ETV Bharat)

दूसरी कार से गए रघुराज एमआर

दरअसल आईएएस की कार मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ी थी. इस दौरान एक जहरीला सांप कार की बोनट में घुस गया. करीब 4 घंटे तक सांप कार के अंदर ही बैठा रहा. दोपहर में रघुराज एमआर को लंच के लिए जाना था, लेकिन कार में सांप होने के कारण उन्होंने दूसरी कार मंगाई और उससे निकल गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला.

मंत्रालय में कार में सांप घुसने की पहली घटना

बता दें कि मंत्रालय के आसपास जंगल और घनी झाड़ियां हैं. जिसके कारण यहां आसपास सांप समेत अन्य जीवों का आना जाना लगा रहता है. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मंत्रालय में खड़ी किसी की कार में सांप घुसा है. इस घटना के बाद मंत्रालय के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. कर्मचारी संगठनों ने मंत्रालय परिसर की पर्याप्त साफ-सफाई कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.