भोपाल: राजधानी के मंत्रालय परिसर में बुधवार को एक सांप के कारण हड़कंप मच गया. दरअसल यह सांप आईएएस और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में घुसा था, जो करीब 4 घंटे तक कार के अंदर ही बैठा रहा. हालांकि सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
वल्लभ भवन की पार्किंग में खड़ी थी कार
बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुलाई थी. इसमें शामिल होने के लिए विभाग के सचिव रघुराज एमआर मंत्रालय पहुंचे थे. जहां उनकी कार वल्लभ भवन की बिल्डिंग नंबर 2 की पार्किंग में खड़ी की गई थी. इसमें सांप घुसने की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय के सुरक्षाकर्मियों ने एसडीआरएफ को सूचना दी, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया जा सका.
![snake in IAS Raghuraj MR Car](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-01-2025/iasraghurajmr_08012025191408_0801f_1736343848_818.jpg)
दूसरी कार से गए रघुराज एमआर
दरअसल आईएएस की कार मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ी थी. इस दौरान एक जहरीला सांप कार की बोनट में घुस गया. करीब 4 घंटे तक सांप कार के अंदर ही बैठा रहा. दोपहर में रघुराज एमआर को लंच के लिए जाना था, लेकिन कार में सांप होने के कारण उन्होंने दूसरी कार मंगाई और उससे निकल गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला.
- ऐसी ठंड की कोबरा ने छोड़ा बिल, बाहर निकलकर सेंकने लगा धूप, मची चीख-पुकार
- स्कूल की नर्सरी क्लास में पहुंचा अजगर, 12 फीट लंबे सांप को देखकर स्कूल स्टाफ के हाथ-पैर फूले
मंत्रालय में कार में सांप घुसने की पहली घटना
बता दें कि मंत्रालय के आसपास जंगल और घनी झाड़ियां हैं. जिसके कारण यहां आसपास सांप समेत अन्य जीवों का आना जाना लगा रहता है. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मंत्रालय में खड़ी किसी की कार में सांप घुसा है. इस घटना के बाद मंत्रालय के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. कर्मचारी संगठनों ने मंत्रालय परिसर की पर्याप्त साफ-सफाई कराने की मांग की है.