भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादवने कहा "बंजारा समाज ऐसा समाज है जो अपनी जान हथेली पर लेकर चलता और देश के लिए इसे फूल की तरह न्यौछावर कर देता है. ये युद्ध करने वाली जातियां हैं. जिन्होंने देश की लड़ाई में अग्रेजों को धूल चटा दी." मुख्यमंत्री ने कालवेलिया जनजाति का उदाहरण देते हुए कहा "समाज में अभी भी दफनाने की प्रथा है. लोगों का ऐसा कहना है कि ऐसा जगह की कमी होने के कारण चल रहा है. लेकिन अब समय के साथ परंपरा को बदलने की जरूरत है. क्योंकि हम अपने पूर्वज की समाधि बनाते हैं. लेकिन उस पर दूसरे लोग चादर चढ़ाकर चले जाते हैं तो हमारे पूर्वजों की समाधि में दूसरा चादर क्यों चढ़ाए. इससे हमें बचना है. यदि अंतिम संस्कार के लिए जगह की कमी है तो प्रदेश सरकार इसे पूरा करेगी."
मुख्यमंत्री ने समाज के लिए की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समाज की मांग के आधार पर पुलिस, सेना और अग्निवीर समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार की ओर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाने की घोषणा की है. इसके साथ ही विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू जनजातियों के लिए बस्ती विकास योजना के तहत आवासीय पट्टे, बिजली, सड़क और आंगनबाड़ी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. वहीं सीएम ने घोषणा की है कि जनगणना के आधार पर जो जहां का निवासी होगा. उसके मुकाम के पते से जाति प्रमाणापत्र बन सकेगा.
प्रत्येक मजरे-टोलों में बनेंगे सामुदायिक भवन
विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति विभाग की राज्य मंत्रीकृष्णा गौरने कहा "विभाग ने 3047 लोगों को पीएम आवास के तहत मुफ्त मकान दिलाने के लिए विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति के लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी है. जहां इन जातियों के लोग रहते हैं, उन मजरे-टोलों में 20 लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे." उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मद में राशि और बढ़ाने की मांग की है. साथ ही मंत्री कृष्णा गौर ने सीएम को बताया "बस्ती विकास योजना के तहत 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. लेकिन विभाग के पास 5 करोड़ रुपये की राशि ही है. इसलिए इस मद की बची हुई राशि विभाग को उपलब्ध कराई जाए."