ग्वालियर (PTI) :मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को दावा किया "हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पराजित कमला हैरिस भारत पर निर्भर थे." ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा "दुनिया की सभी महाशक्तियां भारत के साथ जुड़ना चाहती हैं. हमारे प्रधानमंत्री शुभंकर हैं. भारत ने भी दुनिया को अपने लोकतंत्र की ताकत दिखाई है. आज कोई भी बड़ी महाशक्ति भारत के साथ जुड़ने में अपना फायदा देखती है. हमने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में देखा है कि ट्रंप और हैरिस दोनों ही भारत पर निर्भर थे."
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का चौंकाने वाला खुलासा - MOHAN YADAV GWALIOR
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दावा किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और हैरिस भारत को आशाभरी निगाहों से देखते थे.
By PTI
Published : Nov 11, 2024, 4:10 PM IST
|Updated : Nov 11, 2024, 7:31 PM IST
मुख्यमंत्री ने कहा "हमें खुशी है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के निजी मित्र हैं. रूसी राष्ट्रपति भी भारत की ओर देख रहे हैं." भारत में मोदी की लोकप्रियता की गहराई को कोई नहीं माप सकता, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने 60 साल के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा चुनाव जीतेगी.
- करोड़ों का निवेश लाने मोहन यादव चले विदेश, ग्लोबल इंवेस्टर्स को मध्य प्रदेश लाने की तैयारी
- विजयपुर का विकास इंदौर-भोपाल की तर्ज पर करेंगे, मोहन यादव ने रावत को बताया विकास की 'चाबी'
बुधनी और विजयपुर में बीजेपी के जीतने का दावा
मोहन यादव ने कहा "मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी."उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के लोग विकास के साथ हैं. विजयपुर से भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत कांग्रेस से 6 बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं. मंत्री रहते हुए भी क्षेत्र का विकास नहीं कर पाने के कारण रावत ने कांग्रेस छोड़ दी और विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए. इससे पहले रविवार शाम को मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा सीट पर रावत के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया.