भोपाल।मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में तय किया गया कि शुरुआत में विधायक विश्राम गृह के खंड 1 और शॉपिंग कॉम्पलेक्स को तोड़कर उसके स्थान पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में 102 फ्लैट बनाए जाएंगे. कैबिनेट ने इसके लिए 159.13 करोड़ की स्वीकृति दे दी है.
विधायकों को अब 3 बीएचके फ्लैट मिलेंगे
विधायकों के लिए लंबे समय से चली आ रही अच्छे आवास की समस्या को डॉ. मोहन यादव सरकार ने दूर कर दिया है. करीब 68 साल बाद अब विधायकों के आवास के लिए नई इमारत बनाई जाएगी. प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ.राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इसके लिए कैबिनेट ने 159.13 करोड़ की स्वीकृति दी दी है. विधायकों के आवास के लिए एक भी पेड़ काटे बिना नए आवास का निर्माण कराया जाएगा.
- विधायकों के यह नए आवास पुराने विधायक विश्राम गृह को तोड़कर बनाए जाएंगे. पहले चरण में खंड 1 और शॉपिंग कॉम्पलेक्स को तोड़ा जाएगा.
- पुराने विश्राम गृह के स्थान पर छह-छह मंजिला इमारत बनाई जाएगी. पहले चरण में 102 फ्लैट बनाए जाएंगे.
- विधायकों के लिए आवास बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है.
- विधायकों के आवास 3 बीएचके होंगे. यानी इसमें 3 बेडरूम होंगे. बड़ा हॉल होगा. इसमें सर्वेंट के लिए भी एक अलग से रूप की व्यवस्था की जाएगी. फ्लैट करीब 2600 वर्गफीट का होगा.
- विधायकों के नए आवास पुराने आवास के मुकाबले काफी बड़े होंगे. इसमें एक अलग से मीटिंग हॉल भी बनाया जाएगा. विधायक के लिए एक अलग से ऑफिस के लिए कमरा होगा.
- छह मंजिला इमारत के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा विधायकों के लिए जिम, स्वीमिंग पूल की भी इसमें व्यवस्था की जाएगी. कैंटीन भी बनाई जाएगी.
- नए विधायक आवास में पारिवारिक कार्यक्रम करने के लिए एक सभागार भी बनाया जाएगा.
ALSO READ : |