मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीना को 215 करोड़ की सौगात, मोहन यादव ने जिला बनाने को लेकर कही ये बात - Mohan Yadav Bina Visit - MOHAN YADAV BINA VISIT

मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को बीना दौरे पर थे. उन्होंने यहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए. वहीं बीना जिला बनाने की मांग को लेकर सीएम ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा.

MOHAN YADAV BINA VISIT
मोहन यादव ने बीना में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 10:48 PM IST

सागर: सोमवार को सीएम मोहन यादव बीना के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कई सौगातें दी. बीना को जिला बनाए जाने की मांग को मुख्यमंत्री ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आने तक का इंतजार करने को कह दिया. इसके अलावा सीएम ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. वहीं, बीना में 215 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया.

मुख्यमंत्री ने बीना को दी कई परियोजनाओं की सौगात (ETV Bharat)

कई परियोजनाओं का लोकार्पण तो कई का भूमि पूजन किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 332.43 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. सीएम ने बीना रिफाइनरी में स्थापित किया जा रहे पेट्रोकेमिकल कांपलेक्स के मॉडल का अवलोकन किया. गौरतलब है कि, पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में 50 हजार करोड़ की लागत से बनाए जा रहे पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखी थी. इसके अलावा डॉ. यादव ने 215.18 करोड़ से अधिक के करीब 22 मार्गों व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

बीना रवाना होने के पहले साफ कर दी तस्वीर

मुख्यमंत्री के इस दौरे पर बीना जिले की घोषणा करने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने बीना रवाना होने से पहले ही कह दिया कि, हमने परिसीमन आयोग का गठन किया है. उसकी रिपोर्ट के बाद जो नए जिले बनेंगे, उसमें बीना जरूर होगा. हालांकि बीना विधायक निर्मला सप्रे ने मंच से बीना को जिला बनाने की मांग जरूर उठाई, लेकिन सीएम ने अपने संबोधन में दौरे से पहले की बात दोहराते हुए कहा, परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद बीना सहित प्रदेश में और जिलों का गठन होगा.

यह भी पढे़ं:

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते हुए फुल, मोहन यादव ने ट्रांसफर किए 1574 करोड़

डॉक्टरी या इंजीनियरिंग पढ़ो, भारत या विदेश, मोहन सरकार उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्च

बीना विधायक ने रखी मांगे

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री के सामने बीना को जिला बनाने की मांग रखने के अलावा कई मांगे रखी. जिसमें बीना सिंचाई परियोजना, महाविद्यालय निर्माण के अलावा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की. विधायक ने बीना में 40 किलोमीटर का रिंग रोड. ऐरन को पर्यटन स्थल घोषित करने और नगर पालिका के लिए आधुनिक भवन की डिमांड की. साथ ही मुख्यमंत्री से किसानों के लिए कृषि उपज मंडी का विस्तार करने की मांग की.

Last Updated : Sep 9, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details