हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोहन लाल बड़ौली ने बताया हरियाणा में कितनी सीटों पर जीतेगी बीजेपी, बोले- कांग्रेस की रैली में लगते हैं पाकिस्तान के नारे - Mohan lal Badoli on Congress - MOHAN LAL BADOLI ON CONGRESS

Mohan lal Badoli on Congress: ईटीवी से खास बातचीत में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. कांग्रेस पर भी उन्होंने निशाना साधा.

Mohan lal Badoli on Congress
Mohan lal Badoli on Congress (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2024, 11:11 AM IST

मोहन लाल बड़ौली ने बताया हरियाणा में कितनी सीटों पर जीतेगी बीजेपी, बोले- कांग्रेस की रैली में लगते हैं पाकिस्तान के नारे (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली फरीदाबाद पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मोहनलाल बड़ौली ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है.

मोहन लाल बड़ौली ने किया बीजेपी की जीत का दावा: मोहन लाल बड़ौली ने दावा किया कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी इस बार 62 सीटें जीत रही है. जनता में उत्साह है. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहा हैं. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति कर रही है. कांग्रेस में कमजोर उम्मीदवार हैं. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी है. कांग्रेस पार्टी के लोग बागी होकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की रैली: बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन धड़ों में बंटी है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जन आशीर्वाद रैली हुई है. अभी तो स्टार प्रचारकों की रैली होना बाकी है.

नीरज शर्मा के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया: कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा के वायरल वीडियो पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार वोट के बदले नौकरियां बेचने का सौदा कर रहे हैं. अगर उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला, तो जिस तरह से उन्होंने पीछे नौकरियां बेची हैं. उसी तरह से आगे भी वो नौकरियां सिफारिश के आधार पर देंगे. इलेक्शन के समय वो नौकरियों को लेकर मोल भाव कर रहे हैं. समय से पहले उनकी हकीकत सामने आ गई है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं कि हमारी सरकार आई, तो हम एससी एसटी का कोटा छीनकर किसी अन्य के हाथ में देने का काम करेंगे. सब कांग्रेस की झूठ की राजनीति को जान चुके हैं. आने वाले 5 तारीख को भारतीय जनता भाजपा के लिए वोट करेंगे और 8 तारीख को हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस से सावधान रहें हरियाणा के मतदाता, इनके नेता कर रहे खर्ची-पर्ची की बात', अनुराग ठाकुर ने जिन्ना से की राहुल गांधी की तुलना - Anurag Thakur on Congress

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार - Haryana Election Popular Candidates

ABOUT THE AUTHOR

...view details