बीजेपी मिशन मोड पर काम करती है और आप पार्टी कमीशन मोड पर- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Etv Bharat) करनाल: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी मिशन मोड पर काम करती है और आम आदमी पार्टी कमीशन मोड पर चलती है. कांग्रेस की यात्राओं पर सवाल उठाते हुए बड़ौली ने कहा कि यात्रा के जरिए कांग्रेस के नेता एक दूसरे से हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की टिकट दावेदारों की संख्या से अधिक भाजपा की टिकट मांगने वालों की है.
मोहन लाल बड़ौली का कांग्रेस पर निशाना: करनाल बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल में मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि केंद्रीय बजट में सरकार ने सभी वर्गों के हित का ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी ऐसा बजट नहीं लाई. मोहन लाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भर्ती रोको गैंग घूम रहा है. जनता को पता होना चाहिए कि वो कौन है. जो युवाओं के रोजगार में बाधा बना हुआ है.
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि केजरीवाल कहते थे कि इनके ऊपर आरोप लगे तो कुर्सी छोड़ देंगे. वो आज जेल से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मिशन मोड पर काम करती है और आम आदमी पार्टी कमीशन मोड पर चलती है. इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने हरियाणा तीसरी बार पूर्ण बहूमत से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार का दावा: उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों की लड़ाई खुद से है और हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, जबकि पहले की सरकार में सिर्फ एक ही क्षेत्र का विकास होता था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव, दिल्ली में बुलाई गई बड़ी बैठक, हरियाणा CM होंगे शामिल - Bjp Meeting in Delhi on Haryana