नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार से पहली बार मोहल्ला बस सेवा शुरू की गई. मोहल्ला बस सेवा के ट्रायल रन को बुराड़ी विधानसभा के प्रधान एनक्लेव से विधायक संजीव झा ने शुरू किया. उन्होंने इस बस का सफर भी किया. एक हफ्ते के ट्रायल के बाद दिल्ली के कई अन्य जगहों पर भी मोहल्ला बस चलाने की योजना बनाई जा रही है. आने वाले दिनों में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला बस सेवा शुरू की गई है. महिलाओं के लिए इस बस में भी यात्रा निशुल्क होगी.
राजधानी दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी की बसों से लोग मुख्य मार्ग के जरिए सालों से सफर कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से अब एक नई बस सेवा शुरू की गई है, जिसे मोहल्ला बस सेवा नाम दिया गया है. ये बसें उन रूटों पर चलेंगी जहां बड़ी बसें नहीं चल पातीं. जिसकी वजह से लोगों को मेन रोड तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा ये सेवा शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस माह 100 मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा