बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं चुनाव लड़ूं या ना लड़ूं, लेकिन मोदी हैं देश की जरूरत'- मोतिहारी में बोले राधामोहन सिंह - Radha Mohan Singh

मोतिहारी के स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूं या ना लड़ू,लेकिन देश को नरेंद्र मोदी की जरुरत हैं. मैं चुनाव लड़ भी सकता हूं और नहीं भी लड़ सकता हूं. यह विषय नहीं है. पढ़ें, विस्तार से.

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 10:16 PM IST

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. पहली सूची में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी थी. इनमें कई सीटिंग सांसदों का टिकट कट गया. भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची जल्द जारी होने की संभावना है. ऐसी चर्चा है कि 70 से अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों का टिकट काटा जा रहा है.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

नरेंद्र मोदी में अपनी आस्था व्यक्त कीः मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह को फिर से टिकट दिये जाने पर संशय है. ऐसे में राधा मोहन सिंह ने भाजपा और नरेंद्र मोदी में अपनी आस्था व्यक्त. उन्होंने कहा कि आपलोगों के आशीर्वाद से छह बार सांसद बना हूं. इसलिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि उन्हें टिकट मिलता है कि नहीं. महत्वपूर्ण यह है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहें. गुरुवार 7 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में सांसद ने यह बात कहीं.

"मैं चुनाव लड़ भी सकता हूं और नहीं भी लड़ सकता हूं. यह विषय नहीं है. हम नौ बार चुनाव लड़ चुके हैं और छह बार आपके आशीर्वाद से सांसद बन चुके हैं. हम और आप परिवार की जरुरत हो सकते हैं, लेकिन मोदी देश की जरुरत हैं. इसलिए आइए हम सभी बंधनों को तोड़कर एकजुट होकर मोदी को मजबूत बनायें."- राधा मोहन सिंह, सांसद, मोतिहारी

समारोह में मौजूद नेता.

राजद नेता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीः लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर जोड़ तोड़ की राजनीति शुरु हो गई है. पूर्वी चंपारण जिला में गुरुवार को दूसरे दलों के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. राजद के कद्दावर नेता अभिषेक तिवारी के अलावा नीता शर्मा ने भाजपा में आस्था जताते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर जिला के सभी भाजपा विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ेंः 'वोट के लिए नहीं मोतिहारी के गौरव के लिए कर रहा काम', राधा मोहन सिंह ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

इसे भी पढ़ेंः एनडीए के लिए 2019 से अलग होगा सीट शेयरिंग का फार्मूला, भाजपा के लिए सभी घटक दलों को खुश करना आसान नहीं

Last Updated : Mar 7, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details