मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय कर्मचारियों की रोशन होगी दीवाली, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना - Modi Govt Hikes DA 4 Percent - MODI GOVT HIKES DA 4 PERCENT

इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार शानदार तोहफा देने वाली है. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. सरकार यह तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों को खुशियों में चार चांद लगाएगी.

MODI GOVT HIKES DA 4 PERCENT
केंद्रीय कर्मचारियों की रोशन होगी दीवाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 5:09 PM IST

MODI GOVT HIKES DA 4 PERCENT: केंद्र सरकार बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. वहीं एक उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा भी कर सकती है और केंद्रीय कर्मचारियों को यह पैसा जुलाई महीने से जोड़ा जाएगा. यदि अक्टूबर माह में इसकी पहली किस्त मिलती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली कुछ ज्यादा जगमग होगी.

कर्मचारियों को मिल सकता है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बजट के बाद कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर सकते हैं. 4% का महंगाई भत्ता भी बजट के बाद घोषित किया जा सकता है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी गणना जुलाई से शुरू होगी. मतलब यदि दीवाली के ठीक पहले यह भत्ता मिलता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की दीवाली कुछ ज्यादा जगमग हो जाएगी. राज्य के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है. गुजरात के कर्मचारियों को सरकार ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दे दिया है, लेकिन अभी दूसरे राज्य इस मामले में तैयार नहीं है. गुजरात के आर्थिक हालात दूसरे राज्यों की अपेक्षा बेहतर है, इसलिए उन्होंने पहले अपने कर्मचारियों को भत्ता दे दिया है.

पढ़ें...

चुनावी साल में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता, आदेश जारी

एमपी में पेंशनरों को बड़ी राहत, शिवराज सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी

जबलपुर के कर्मचारियों की होगी जगमग दीपावली

मध्य प्रदेश जैसे राज्य में कर्मचारियों को अभी बहुत संघर्ष करना बाकी है, क्योंकि यहां सरकार का खजाना खाली है. ऐसी स्थिति में जब पहले ही राज्य सरकार कर्ज लेकर अपना खर्चा चला रही हो, ऐसी स्थिति में वह कर्मचारियों का बोनस और भत्ता बढ़ाएगी, इसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को अपनी तनख्वाह का 50% भत्ता मिलता है. जबलपुर में रेलवे विभाग, डाक विभाग और बीएसएनएल के बड़े पैमाने पर कर्मचारी रहते हैं. इनमें हजारों की तादाद में मौजूद कर्मचारी हैं और इससे कहीं ज्यादा पेंशनर हैं. इसलिए यदि केंद्र सरकार कोई भता बढ़ाती है, तो इसका फायदा जबलपुर में स्पष्ट नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details