MODI GOVT HIKES DA 4 PERCENT: केंद्र सरकार बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. वहीं एक उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा भी कर सकती है और केंद्रीय कर्मचारियों को यह पैसा जुलाई महीने से जोड़ा जाएगा. यदि अक्टूबर माह में इसकी पहली किस्त मिलती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली कुछ ज्यादा जगमग होगी.
कर्मचारियों को मिल सकता है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बजट के बाद कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर सकते हैं. 4% का महंगाई भत्ता भी बजट के बाद घोषित किया जा सकता है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी गणना जुलाई से शुरू होगी. मतलब यदि दीवाली के ठीक पहले यह भत्ता मिलता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की दीवाली कुछ ज्यादा जगमग हो जाएगी. राज्य के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है. गुजरात के कर्मचारियों को सरकार ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दे दिया है, लेकिन अभी दूसरे राज्य इस मामले में तैयार नहीं है. गुजरात के आर्थिक हालात दूसरे राज्यों की अपेक्षा बेहतर है, इसलिए उन्होंने पहले अपने कर्मचारियों को भत्ता दे दिया है.
पढ़ें... |