पटना:जदयू के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. विपक्ष के लोग ऐसे ही ख्वाब देखते रह जाएंगे, उससे कुछ होने वाला नहीं है. केंद्र में जो सरकार बनी है वह मजबूत सरकार है और लगातार सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ काम करती रहेगी. जदयू सांसद आज सोमवार 10 जून को दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार के स्थायित्व पर उठ रहे सवालों पर यह बातें कहीं.
"बिहार के विकास के लिए जो हो सकेगा निश्चित तौर पर मोदी सरकार करने का काम करेगी। इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है कि बिहार आगे बढ़े और बिहार का विकास हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं."- देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू सांसद
नीतीश कुमार को जनता का समर्थन हासिलः देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता का समर्थन हासिल है. इसका उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जाति की दीवार तोड़कर सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से उनको टिकट दिया और उनकी जीत हुई. जनता ने भरपूर समर्थन दिया. बता दें कि सीतामढ़ी से जदयू ने अपने सीटिंग सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया था. सुनील पिंटू पिछड़ी जाति से आते हैं जबकि देवेश चंद्र ठाकुर अगड़ी जाति के थे. इसके बाद भी उन्होंने बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की.