बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी सरकार 5 साल तक चलेगी'- सरकार के स्थायित्व पर बोले जदयू सांसद - Modi government - MODI GOVERNMENT

Modi government complete its term केंद्र में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण हो गया है, लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है इस स्थिति में स्थिर सरकार के लिए चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. हालांकि, सरकार के गठन के साथ ही विपक्ष में चर्चा चल रही है कि मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी. जदयू सांसद ने विपक्ष पर पलटवार किया है.

देवेश चंद्र ठाकुर
देवेश चंद्र ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 3:28 PM IST

पटना:जदयू के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. विपक्ष के लोग ऐसे ही ख्वाब देखते रह जाएंगे, उससे कुछ होने वाला नहीं है. केंद्र में जो सरकार बनी है वह मजबूत सरकार है और लगातार सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ काम करती रहेगी. जदयू सांसद आज सोमवार 10 जून को दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार के स्थायित्व पर उठ रहे सवालों पर यह बातें कहीं.

देवेश चंद्र ठाकुर (ETV Bharat)

"बिहार के विकास के लिए जो हो सकेगा निश्चित तौर पर मोदी सरकार करने का काम करेगी। इसमें कहीं कोई दो मत नहीं है कि बिहार आगे बढ़े और बिहार का विकास हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं."- देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू सांसद

नीतीश कुमार को जनता का समर्थन हासिलः देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता का समर्थन हासिल है. इसका उदाहरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जाति की दीवार तोड़कर सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से उनको टिकट दिया और उनकी जीत हुई. जनता ने भरपूर समर्थन दिया. बता दें कि सीतामढ़ी से जदयू ने अपने सीटिंग सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया था. सुनील पिंटू पिछड़ी जाति से आते हैं जबकि देवेश चंद्र ठाकुर अगड़ी जाति के थे. इसके बाद भी उन्होंने बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की.

बिहार का होगा विकासः जदयू सांसद ने कहा कि बिहार फिर से विकास की राह पर तेजी से बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी की है. कहा भी है कि बिहार का और ज्यादा विकास हो, इसको लेकर केंद्र सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग ऐसे ही बोलते हैं, बोलते रहने दीजिए, उनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार की जनता और देश की जनता ने जो संदेश दिया है उस से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र में मोदी और बिहार में नीतीश कुमार जनता की पहली पसंद हैं.

इसे भी पढ़ेंः जदयू और बीजेपी ने दो-दो सीटों पर बदले थे प्रत्याशी, JDU को मिली जीत वहीं BJP की हुई हार - Nitish kumar retains his dominance

इसे भी पढ़ेंः'ना यहां कोई किंग है ना कोई मेकर है' नीतीश कुमार को लेकर विजय सिन्हा का बड़ा बयान - Vijay Sinha On Nitish Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details