दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया है. नरेन्द्र मोदी ने मनोहर लाल को ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. आज सुबह उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. पदभार संभालेन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि प्रधानमन्त्री श्री@narendramodiजी के यशस्वी नेतृत्व में उर्जा मंत्रालय 'विकसित भारत' के लिये लगातार काम करेगा.
सीएम नायब सैनी ने दी बधाई: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह ऊर्जा मंत्रालय का पद भार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने पर हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि "केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करनाल सांसद आदरणीय श्री@mlkhattarजी को हम सभी की ओर से शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई.
शहरी विकास और आवास मंत्रालय का पदभार: दोपहर बाद मनोहर लाल ने शहरी विकास और आवास मंत्रालय का कार्यभार संभाला. इस मौके पर पूर्व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.