लोकसभा चुनाव के एलान के साथ पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू , इन नियमों का करना होगा पालन - Model code of conduct
Model code of conduct issued in Korba: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस बीच कोरबा के कलेक्टर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर चुनाव को लेकर कई निर्देश दिए.
कोरबा:भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. साथ ही धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है. इस बीच कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
हर सामाजिक कार्यक्रम के लिए लेनी होगी अनुमति:प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की सभा का आयोजन बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा. हर कार्यक्रम के लिए अनुमति लेनी होगी. प्रत्येक राजनीतिक दल शासकीय कर्मचारी और आम नागरिक का यह दायित्व है कि वह आदर्श आचार संहिता के अनुरूप आचरण करें. शादी विवाह और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए कलेक्टर ने नियमों का पालन करते हुए अनुमति देने की बात भी कही है.
संपत्ति के दुरुपयोग को रोकने के अधिकारियों को निर्देश: जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने सभी विभागीय अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में संपत्ति के दुरुपयोग पर निगरानी के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले में किसी संपत्ति का दुरुपयोग न हो. यदि कोई ऐसा करता है तो तत्काल प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराया जाए. कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी. ऐसे में यह माना जाएगा कि इस तरह के कृत्य में संबंधित अधिकारी की संलिप्तता है. इसे आपराधिक प्रकरण की तरह लिया जाएगा."
भयमुक्त चुनाव के लिए धारा 144 लागू: कोरबा में धारा 144 लागू कर दिया गया है. अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसे लेकर जिला कलेक्टर ने कहा है कि, "लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान चुनाव प्रक्रिया में असामाजिक तत्वों द्वारा भय और आतंक का माहौल न तैयार किया जा सके. इसके लिए निगरानी रखी जा रही है साथ ही मतदाताओं में किसी भी प्रकार का भय पैदा न हो, इसके लिए ठोस इंतजाम किए गए हैं. लोग भयमुक्त वातावरण में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके मद्देनजर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान में किसी तरह का हंगामा न खड़ा करे. इन सबको लेकर निगरानी रखी जा रही है."
इस नंबर कर करें शिकायत: जिला निर्वाचन कार्यालय कोरबा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी होंगे. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा. फोन नंबर 07759-221096 नंबर 24 घंटे चालू रहेगा. इस पर शिकायत की जा सकेगी. इसके अलावा सी-विजिल ऐप, एनजीपीएस, सीपीएस, ऑफलाइन और टेलीफोन के माध्यम से शिकायत की जा सकती है.
कोरबा लोकसभा सीट पर 16 लाख से अधिक मतदाता: कोरबा लोकसभा सीट में 4 जिलों के विधानसभा सम्मिलित है. इसमें मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और भरतपुर सोनहत के क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा कोरिया से बैकुंठपुर और जीपीएम से मरवाही विधानसभा कोरबा लोकसभा में शामिल है. इन आठों विधानसभा को मिलाकर कुल 16 लाख 14 हजार 885 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.