दुर्ग:दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा पुलिस के जवान अचानक चेकिंग अभियान चलाने लगे. रेलवे स्टेशन पर बम निरोध दस्ते ने भी तलाशी अभियान चलाना शुरु कर दिया. स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने और अपनों को छोड़ने आए लोग भी पुलिस को देख चौंक गए. लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक पुलिस ने यात्रियों के सामानों की चेकिंग शुरु कर दी. स्टेशन पर जो भी पुलिस को संदिग्ध नजर आया उससे पूछताछ करने लगे. काफी देर के बाद लोगों को पता चला कि पुलिस और जीआरपी की टीम मॉक ड्रिल कर रही है.
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर चलाया गया मॉक ड्रिल: कुछ दिनों पहले देश के सभी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी देने वाले ने फर्जी कॉल कर डराने की कोशिश की है. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से रेलवे के साथ मिलकर ये मॉक ड्रिल अभियान चलाया. मॉक ड्रिल का मकसद अपनी तैयारियों और खामियों को चेक करना था.