बेमेतरा :मंगलवार को बेमेतरा जिला अस्पताल में केंद्र से आई राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए उपकरण और आपातकालीन सेवाओं को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. वहीं बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली है .
आपात स्थिति ने निपटने किया गया मॉक ड्रिल :बेमेतरा जिला चिकित्सालय भवन में नौकरी का उद्देश्य आपातकाल स्थिति में विभागों के आपसी समन्वय की जांच करना संभावित आपदाओं जैसे भूकंप या किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने मरीज को सुरक्षित निकालने के तरीकों का मूल्यांकन करना शामिल थे.
एनडीआरएफ की टीम हमारे जिले में स्थित जिला अस्पताल में मार्क ड्रिल किया गया. जहां सीपीआर कैसे देना है. छत पर आग लगे तो घायल व्यक्ति को कैसे बचाना है. सिलेंडर में आग लगी है उसको कैसे बचना है. बच्चों को कैसे सुरक्षित निकलना है. इन सभी विषय पर एनडीआरएफ टीम ने प्रशासन के सहयोग से अभ्यास किया गया है -रणबीर शर्मा,कलेक्टर