जयपुर: राजधानी जयपुर में 3 नवंबर को फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में कई दर्शकों के मोबाइल चोरी हो गए. कॉन्सर्ट में करीब 100 लोगों के मोबाइल चोरी की शिकायतें सामने आई हैं. पीड़ितों ने सांगानेर सदर थाने में मोबाइल चोरी और गायब होने की रिपोर्ट दी है. कार्यक्रम के बाद से ही मोबाइल चोरी की शिकायतें थाने में पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया. कई लोगों के पास मोबाइल के दस्तावेज नहीं होने की वजह से वह दस्तावेज लेकर थाने पहुंचकर अपनी-अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं.
सांगानेर सदर थाना अधिकारी नंदलाल के मुताबिक सिंगर दिलजीत के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी. भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया. भीड़ ज्यादा होने से लोगों के बीच धक्का-मुक्की का माहौल बनने की वजह से चोरों का दांव लग गया. कई लोग मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे. मोबाइल के दस्तावेज लेकर आने वाले लोगों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. करीब 30 से 32 मोबाइलों के दस्तावेज लेकर पीड़ित पहुंचे, जिनकी रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. मोबाइल ट्रेसिंग के लिए डीसीपी कार्यालय में दस्तावेज भेजे जा रहे हैं. मोबाइल ट्रेसिंग के बाद मोबाइल चालू होने पर बदमाशों को पकड़ने में आसानी होगी.