नई दिल्ली :दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने एक मोबाइल तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तीन एप्पल फोन सहित 11 हाई एंड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान रोहन (22) पुत्र मुकेश निवासी दिल्ली कैंट के नांगल राय, पदम कॉलोनी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभी तक हजार से भी अधिक मोबाइल चोरी कर चुका है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी स्नैचिंग सेल के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राकेश, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर होशियार सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमित, हेड कांस्टेबल नंदकिशोर,हेड कांस्टेबल नरेंद्र,हेड कांस्टेबल भगत और कांस्टेबल नवीन को शामिल किया गया.