झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में मॉब लिंचिंगः लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटा, पिटाई से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 5:12 PM IST

Mob lynching in Jamshedpur. जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Young Man Died Due To Beating
Mob Lynching In Jamshedpur

जमशेदपुरःशहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को दो संदिग्ध युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गए. लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

चोर से संदेह में लोगों ने दोनों युवकों को जमकर पीटा

जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह दो संदिग्ध युवक घूम रहे थे. बस्तीवालों ने चोर के संदेह में दोनों युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से अमन मुंडा की मौत हो गई है. वहीं की संजीत धान गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया

वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल ले गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच कर अमन मुंडा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल संजीत धान का इलाज चल रहा है. पिटाई से संजीत का दायां हाथ टूट गया है. साथ ही शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट आई है.

जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी, घायल युवक का लिया बयान

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही एमजीएम अस्पताल पहुंचे सिदगोड़ा थाना प्रभारी को आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. पुलिस ने मामले में बस्ती में रहने वाले लोगों का भी बयान लिया है.पुलिस घटना के पीछे की असल वजह की तलाश कर रही है.

चोरी का सिलेंडर बेचने निकले थे दोनों युवक

आरोप है कि दोनों युवक चोरी का सिलेंडर बेचने के लिए निकले थे. घायल संजीत ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि सोमवार की सुबह अमन ने उसे फोन किया था और कहा कि सिलेंडर को बेच कर पैसे हासिल करते हैं. दोनों सुबह 4:00 बजे चोरी का सिलेंडर बेचने निकले थे. इसी दौरान जाहेर टोला के पास इन्हें बस्ती के लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अमन मुंडा ने दम तोड़ दिया. वहीं जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग की घटना से लोग स्तब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-

Crime News Jamshedpur: मोबाइल चोर की पिटाई, यात्रियों ने युवक को पकड़ा रंगेहाथ

मासूम बच्चे को पिता ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर फंदे से लटका कर ले ली जान!

Medical Staff Protest At MGM: मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट पर डॉक्टर्स का हंगामा, हड़ताल की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details