कुकदूर में मॉब लिंचिंग का मामला, भीड़ ने शख्स को बांधकर ली जान, हिरासत में आठ संदिग्ध - Mob lynching case in Kukdur
कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने दमगढ़ गांव में छेड़खानी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. Murder in Damgarh village
कवर्धा : कवर्धा के कुकदुर थाना क्षेत्र के दमगढ़ गांव में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर उसे लाठी डंडे से पीटा.जिसके बाद उसकी मौत हो गई.जब व्यक्ति की मौत हो गई तो उसके शव को गांव के बाहर ले जाकर फेंक दिया गया.इसके बाद गांववालों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्यों हुई हत्या ?:बताया जा रहा मृतक धरम सिंह धुर्वे राली गांव का रहने वाला है. सोमवार को धरम सिंह की भैंस गुम हो गई थी. जिसे ढूंढते हुए वो दमगढ़ गांव आया.रात ज्यादा होने के कारण धरम सिंह उसी गांव में रुक गया. गांव के एक घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था.इसी दौरान एक महिला शौच के लिए अंधेरे में गई. महिला को अकेले पाकर धरम सिंह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.इसके बाद महिला के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की.इसी दौरान महिला ने पत्थर से वार करके धरम सिंह को घायल कर दिया.
महिला ने परिजनों को बुलाया :घायल धरम सिंह वहीं गिर गया. इसके बाद महिला ने आवाज देकर परिजनों को बुलाया.इस दौरान जब भीड़ धरम सिंह से पूछताछ करने लगी तो वो डर के कारण मौके से भाग गया. लेकिन भीड़ धरम सिंह को दौड़ाने लगी और वो दैहान के पास आकर गिर गया. जहां ग्रामीणों ने उसे उठाया और फिर पेड़ पर लाकर बांधकर पीटने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के साढू को फोन कर पैसों की डिमांड की.जिस पर परिजन ने सुबह बात करने के लिए कहा. इधर पिटाई के कारण धरम सिंह ने रात को ही दम तोड़ दिया.सुबह जब ग्रामीणों ने धरम सिंह को देखा तो वो मर चुका था.जिसके बाद सभी डर गए और उसकी रस्सी खोलकर भाग गए.
'' मृतक धरम सिंह धुर्वे दमगढ़ गांव आया था.जहां उसने महिला के साथ छेड़खानी की.जिसके बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को बांधकर पिटाई कर दी.जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में आठ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.''- अभिषेक पल्लव,एसपी
व्यक्ति को पेड़ से बांधकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया है.लेकिन ग्रामीणों की कहानी और हकीकत का सामने आना बाकी है.