मोतिहारी:बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. 24 दिसंबर को सीएम मोतिहारी के सुगौली प्रखंड स्थित सुगांव में आएंगे. उनकी यात्रा को लेकर विपक्ष हमलावर है. अब निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी उन पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को 'बिहार का राजा' बताते हुए कहा कि घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना और समस्या का निदान करना तो राजा का धर्म होता है.
सीएम पर एमएलसी का तंज:विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राजा आ रहे हैं. वो तो बिहार के राजा हैं. राजा तो राज्य में घूमने और मौजमस्ती के लिए निकलते ही हैं. राजा प्रजा के बीच जाकर उनकी समस्याओं को करीब से देखते हैं और उसका समाधान भी करते हैं.
क्या मौजमस्ती के लिए आ रहे हैं सीएम?:हालांकि जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री मौजमस्ती के लिए ही यात्रा पर निकल रहे हैं तो महेश्वर सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि नहीं मैं ये नहीं कह रहा हूं लेकिन जिस तरह से किसानों के सामने खाद-पानी और अन्य तरह की अनेकों समस्याएं है, वैसे में अगर उन समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाएगा तब हम उसे मौजमस्ती करेंगे.
"राजा आ रहे हैं. राजा का तो बिहार है ही. घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना या देखना, समस्या का निदान करना ये तो राजा का धर्म होता है. अगर समाधान नहीं हो तब इसे मौज-मस्ती ही कहा जाएगा. किसानों के सामने पानी और खाद की समस्या बहुत बड़ी है. इसका समाधान होना चाहिए."-महेश्वर सिंह, निर्दलीय विधान पार्षद