हल्द्वानी: नैनीताल हाईकोर्ट की एक बेंच को आडीपीएल ऋषिकेश में बनाने और नैनीताल से हाईकोर्ट को कहीं अन्य जगह शिफ्ट करने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाया है कि नैनीताल हाईकोर्ट से कुमाऊं का नाम जुड़ा था, लेकिन अब सरकार उसको भी ऋषिकेश में शिफ्ट कर कुमाऊं गढ़वाल के क्षेत्रवाद को बांट रही है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट शिफ्टिंग का मामला न्यायालय का है, लेकिन इस मामले में सरकार को भी हस्तक्षेप करने की जरूरत है.
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर उठाए सवाल:विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार ने सारे दफ्तरों को देहरादून में बना दिया है. यहां तक की कुमाऊं में जो भी दफ्तर हैं, उनको भी देहरादून शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अपना कानून मंत्रालय है. ऐसे में कानून मंत्रालय से बात करके हाईकोर्ट शिफ्टिंग के मामले में मुख्यमंत्री को रुचि लेनी चाहिए. जिससे हाईकोर्ट को नैनीताल जिले से कहीं अन्य जगह शिफ्ट ना किया जाए.