सिरमौर: पूर्व मंत्री एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा अब प्रदेश में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाहन के पास एक साथ युवक व युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
विधायक ने कहा हिमाचल में सच में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. हर रोज कोई न कोई क्राइम की घटना सामने आ रही है. प्रदेश में क्राइम बढ़ गया है.
सुखराम ने कहा इस मामले की सूचना पुलिस को बीती रात मिली थी, जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. रविवार सुबह शवों को फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.