गिरिडीह: शहर की अतिमहत्वपूर्ण सड़क पचम्बा-गिरिडीह अब फोर लेन बनेगी. 39 करोड़ की लागत से इस सड़क को बनाया जाएगा. 69 फीट चौड़ी बनने वाली इस सड़क की आधारशिला सोमवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने रखी. इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के साथ कई लोग मौजूद थे.
यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सुदिव्य ने कहा कि पचम्बा की इस सड़क में ट्रैफिक बहुत ही ज्यादा है. सड़क पर चलना काफी कठिनाई भरा रहा है. समय पर पहुंचने के लिए लोगों को काफी पहले निकलना पड़ता था. जाम से लोग परेशान रहते थे. मुझे भी पचम्बा किसी कार्यक्रम में आना पड़ता तो समय से आधा घंटा पहले ही घर से निकलना पड़ता था. इसी तरह की परेशानी सभी के साथ होती थी. इस समस्या को मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरने के समक्ष रखा था. उन्होंने इसे तुरंत ही संज्ञान में लेते हुए सड़क की स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि यह सड़क पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की देन है.
विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह सड़क बेहतर बने इस पर सभी को ध्यान रखना है. सड़क बीच बिंदू से 34-34 फीट दोनों तरफ चौड़ी रहेगी. निर्माण के दौरान कुछ लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. लोग भविष्य के लिए और जाम से मुक्ति के लिए प्रशासन का सहयोग करें. सड़क बन जाने से आवगमन सुगम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें-
शहरवासियों को तोहफा, फोर लेन सड़क की रखी गई आधारशिला, विधायक ने कहा- हेमंत सोरने की है देन - पचंबा में फोर लेन सड़क
Foundation stone for four lane road in Giridih. गिरिडीह शहर की महत्वपूर्ण सड़क का चौड़ीकरण होना है. इसकी आधारशिला भी रख दी गई. जल्द ही काम शुरू हो जाएगी. गिरिडीह विधायक ने इस सड़क को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की देन बताया है.
Foundation stone for four lane road in Giridih
Published : Feb 19, 2024, 6:23 PM IST